Edited By meena, Updated: 19 May, 2025 03:35 PM

पन्ना जिला अस्पताल में आज उस वक्त हडक़ंप मच गया, जब एक 45 वर्षीय मजदूर की हादसे में दर्दनाक मौत हो गई...
पन्ना (टाइगर खान) : पन्ना जिला अस्पताल में आज उस वक्त हडक़ंप मच गया, जब एक 45 वर्षीय मजदूर की हादसे में दर्दनाक मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। वही जानकारी लगने के बाद कोतवाली टीआई रोहित मिश्रा पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचे और किसी तरह मामले को शांत करवाया और पंचनामा कार्यवाही उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि मृतक मजदूर सुरेश यादव उम्र-45 वर्ष निवासी शहीदन के पास जो धरम सागर तालाब में चल रहे सौंदर्यीकरण के निर्माण कार्य मे मजदूरी का काम कर रहा था और मिक्चर मशीन ले जा रहा था। इसी दौरान मिक्चर मशीन बेकाबू हो गई और मजदूर मिक्चर मशीन के नीचे दब गया। किसी तरह आस-पास के लोग उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
वही घटना के बाद परिजन जिला अस्पताल पहुंचे और ठेकेदार पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए। वही इस पूरे मामले में कोतवाली टीआई रोहित मिश्रा का कहना है कि प्रथम दृष्टया मिक्चर मशीन में दबने की वजह से मौत होना प्रतीत हो रहा है। मामले की जांच की जाएगी और जांच उपरांत जो भी तथ्य आएंगे उंसके अनुसार कार्यवाही की जाएगी।