Edited By Himansh sharma, Updated: 24 May, 2025 11:17 PM

खंडवा जिले में एक महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है।
खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एक महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। महिला बेहोशी की हालत में मिली थी महिला पड़ोसी के घर पर मिली थी। बताया जा रहा है कि समय पर महिला को इलाज नहीं मिला जिससे उसकी मौत हो गई है। घटना शनिवार की है खालवा थाना क्षेत्र में आने वाले एक गांव की यह घटना है।
वहीं पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को पकड़ा है। महिला बेहोश थी लेकिन उसको कुछ देर बाद होश आया तब उसने कहा था कि उसके साथ गलत काम हुआ है। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई इसी दौरान महिला की मौत हो गई।
रविवार की सुबह महिला के शव का पोस्टमार्टम होगा महिला का शव खालवा अस्पताल से जिला अस्पताल भेजा गया है, मेडिकल कॉलेज के फोरेंसिक विभाग के एक्सपर्ट की निगरानी में महिला का पोस्टमार्टम रविवार को होगा उसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।