Edited By Himansh sharma, Updated: 25 May, 2025 02:23 PM

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में पंधाना थाना क्षेत्र के दूरस्थ गांव काकोड़ा में एक दर्दनाक हादसा हुआ है।
खंडवा। (मुश्ताक मंसूरी): मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में पंधाना थाना क्षेत्र के दूरस्थ गांव काकोड़ा में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। 17 वर्षीय युवक निकेश पिता पतन सिंह एक कुएं पर मजदूरी करने गया था। लेकिन लौटकर घर नहीं आया ,घटना शनिवार दोपहर करीब 3 बजे की बताई जा रही है।
जब निकेश गांव के ही हजारिया पिता गिलदार के कच्चे कुएं पर खुदाई का काम कर रहा था। इस बीच अचानक मिट्टी धंस गई… और वो उसी मिट्टी के नीचे दब गया। परिजन उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
ग्रामीणों ने बताया एक गरीब मजदूर परिवार का इकलौता सहारा था घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है, मृतक का पोस्टमार्टम कर पुलिस ने मामला विवेचना में लिया है।