Edited By Himansh sharma, Updated: 23 May, 2025 11:09 PM

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में करंट लगने से मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई है
सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में करंट लगने से मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई है, धबोटी गांव की यह घटना है। इस घटना के बाद ग्रामीण शव को लेकर सीहोर के मुख्यालय पहुंच गए और बिजली कार्यालय पर पहुंचकर उन्होंने जमकर हंगामा किया, बिजली विभाग पर ग्रामीणों ने लापरवाही के भी आरोप लगाए हैं।
मृतक की पहचान 35 साल के प्रेम सिंह के रूप में हुई है। प्रेम सिंह रेहटी का रहने वाला था और धबोटी गांव में पशु आहार की दुकान पर सामान लेकर पहुंचा था। सड़क किनारे लगे एक बिजली के खंभे से टकरा गया।
जिसमें करंट दौड़ रहा था और प्रेम सिंह की मौत हो गई। इसके बाद ग्रामीण नाराज हो गए और विद्युत वितरण कंपनी के कार्यालय पहुंच गए और जमकर हंगामा किया, ग्रामीणों का कहना था कि गांव में कई जगह बिजली लाइन टूटी पड़ी है और खंभों में करंट आ रहा है।