Edited By Vikas Tiwari, Updated: 02 Dec, 2025 01:25 PM

विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल द्वारा किए गए प्रदर्शन पर मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री विश्वास सारंग ने कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि ‘कांग्रेस हर सत्र में सिर्फ नाटक-नौटंकी करती है। जैसे कांग्रेस का दिल्ली सेटअप अपरिपक्व है, वैसे ही मध्यप्रदेश...
भोपाल (इजहार हसन खान): विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल द्वारा किए गए प्रदर्शन पर मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री विश्वास सारंग ने कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि ‘कांग्रेस हर सत्र में सिर्फ नाटक-नौटंकी करती है। जैसे कांग्रेस का दिल्ली सेटअप अपरिपक्व है, वैसे ही मध्यप्रदेश कांग्रेस भी अपरिपक्वता का परिचय देती है।’
मंत्री सारंग ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के विधायकों ने विधानसभा की गरिमा को बार-बार तार-तार किया है। ‘कभी गिरगिट लेकर आते हैं, कभी चोला पहनकर, कभी शराब की बोतल लाकर सदन की मर्यादा का मज़ाक उड़ाते हैं। विरोध होना चाहिए, मुद्दे उठाए जाएं पर उसकी भी एक मर्यादा होती है, जिसका कांग्रेस पालन नहीं करती।’
विभागों की समीक्षा पर प्रतिक्रिया
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा सभी विभागों के दो वर्षों के रिपोर्ट कार्ड की समीक्षा पर सारंग ने कहा कि भाजपा सरकार विकास और जनकल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, ‘यह समीक्षा प्रक्रिया समय-समय पर होती रहती है। सीएम हर विभाग की नियमित समीक्षा करते हैं। यह भविष्य की योजनाओं और सुधारों के लिए स्वागत योग्य कदम है।’
बीएलओ मानदेय मुद्दे पर सरकार का रुख
विधानसभा में बीएलओ को मानदेय न दिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस बिना जांच-परख के मुद्दे उठा रही है। ‘यदि किसी कर्मचारी को बीएलओ बनाया गया है तो चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार ही कार्य किया जाएगा। सरकार आयोग के हर निर्देश का पालन करेगी।’
जीतू पटवारी के आरोपों पर जवाब
मंत्री सारंग ने कांग्रेस नेता जीतू पटवारी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘मीडिया में बने रहने के लिए कांग्रेस अब आरोप आधारित राजनीति पर उतर आई है। केवल बयान देने से मुद्दे स्पष्ट नहीं हो जाते। यदि जीतू पटवारी के पास कोई तथ्य हैं तो सार्वजनिक करें।’