Edited By Himansh sharma, Updated: 22 May, 2025 12:38 PM

खंडवा के कोतवाली थाना क्षेत्र के कंजर मोहल्ले में शराब ठेकेदार की दबिश टीम और कंजर मोहल्ले रहवासियों में विवाद हो गया।
खंडवा। (मुश्ताक मंसूरी): मध्य प्रदेश के खंडवा के कोतवाली थाना क्षेत्र के कंजर मोहल्ले में शराब ठेकेदार की दबिश टीम और कंजर मोहल्ले रहवासियों में विवाद हो गया। दोनों ने एक दूसरे के साथ मारपीट की वहीं मारपीट के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से जमकर पत्थर और शराब की बोतले एक दूसरे पर फेकना शुरू कर दिया।
कंजर मोहल्ले के लोगों का कहना है कि,शराब ठेकेदार की दबिश टीम के लोगों ने कंजर मोहल्ले के लोगों से गाली गलौज की है। सूचना मिलते ही खंडवा सीएसपी अभिनव बारंगे कोतवाली थाना प्रभारी अशोक सिंह चौहान मोघट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और विवाद शांत कराया।
पुलिस ने मौके से कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है। इधर पथराव की घटना में 3 से 4 लोग घायल हुए जिस में 2 महिला भी शामिल हैं। घटना पंधाना रोड़ कंजर मोहल्ला के पास वाइन शॉप की है। फिलहाल कोतवाली थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।