Edited By Himansh sharma, Updated: 15 May, 2025 07:29 PM

मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में प्रवास पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री दुर्गा दास उइके ने मंत्री विजय शाह को लेकर बड़ा बयान दिया है
खंडवा। (मुश्ताक मंसूरी): मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में प्रवास पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री दुर्गा दास उइके ने मंत्री विजय शाह को लेकर बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा है ये मामला विचाराधीन है थोड़ी प्रतीक्षा कीजिए, अभी ये विषय संगठन के पास है, पार्टी के लोग इस पर मंथन कर रहे हैं। जो भी होगा इस पर निर्णय वरिष्ठ नेताओं को लेना है। लेकिन मेरी निजी राय है कि विजय शाह की ऐसी कोई मनसा नहीं थी कि वह किसी का अपमान करें, लेकिन सरस्वती जी हैं, जो भी उनसे त्रुटि हुई है।
उन्होंने दस बार माफी मांगी है। गलती हो गई है अब जो भी है वरिष्ठ नेताओं को उस पर निर्णय लेना है और उन्हीं के निर्णय की हम सब को प्रतीक्षा है। बता दें कि,मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह ने कहा था - जिन लोगों ने हमारी बेटियों का सिंदूर उजाड़ा था, मोदी जी ने उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी की तैसी करा दी।
उन्होंने यह बयान रविवार को इंदौर के महू में आयोजित एक कार्यक्रम में दिया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसके बाद मंत्री विजय शाह राजनीतिक पार्टियों के निशाने पर हैं। विपक्ष उनके इस्तीफा की मांग कर रहा है। वहीं इस मामले को लेकर मंत्री विजय शाह के खिलाफ FIR भी हो गई है।