विजय शाह से उमा भारती ने की इस्तीफे की मांग, कहा- उनका असभ्य कथन हम सबको शर्मिदा कर रहा

Edited By meena, Updated: 15 May, 2025 01:29 PM

uma bharti demanded resignation from vijay shah

कर्नल कुरैशी के बयान को लेकर मंत्री विजय शाह के खिलाफ कांग्रेस लगातार हमलावर दिखाई दे रही है

भोपाल : कर्नल कुरैशी के बयान को लेकर मंत्री विजय शाह के खिलाफ कांग्रेस लगातार हमलावर दिखाई दे रही है, वहीं अब भाजपा की कद्दावर नेत्री ने विजय शाह के इस्तीफे की मांग की है। उन्होंने कहा कि मंत्री विजय शाह की बर्खास्ती और एफआईआर दोनों तुरंत होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मंत्री को बर्खास्त कर देना चाहिए या फिर उन्हें इस बयान के बाद खुद ही इस्तीफा दे देना चाहिए। उमा भारती ने कहा कि विजय शाह मेरे सगे भाई जैसे हैं, उन्हें मंत्री पद से हम बर्खास्त करें या वे खुद इस्तीफा दे दें, क्योंकि उनका असभ्य कथन हम सबको शर्मिंदा कर रहा है, उनकी बर्खास्तगी में असमंजस आश्चर्य का विषय है।

PunjabKesari

कांग्रेस पर साधा निशाना

उमा भारती ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के कहने या सुनने से हमें क्या मतलब है, नैतिकता और देशभक्ती पर कांग्रेस खरी नहीं उतर पाई, लेकिन हमारे वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नसीहतों का हमें ध्यान रखना चाहिए।

सोफिया कुरैशी की जमकर की तारीफ

उमा भारती ने कर्लन सोफिया की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने स्वयं पहलगाम की घटना से लेकर आज तक जो शौर्य और धैर्य का परिचय दिया उससे दुनिया हैरान है और पूरा भारत उनके साथ खड़ा है।

बता दें कि मंत्री विजय शाह की कर्नल कुरैशी पर दी गई अमर्यादित टिप्पणी को लेकर जबलपुर हाई कोर्ट के आदेश के बाद देर रात महू के मानपुर थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई। इस मामले में विजय शाह सुप्रीम कोर्ट पहुंचे तो वहां भी फटकार लगी।

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!