Edited By meena, Updated: 05 Aug, 2025 03:22 PM

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल मध्य भारत प्रांत के अंतर्गत भोजपुर जिले के सभी प्रमुख पदाधिकारियों, प्रखंड, खंड और ग्राम इकाइयों के...
भोपाल (इजहार हसन) : विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल मध्य भारत प्रांत के अंतर्गत भोजपुर जिले के सभी प्रमुख पदाधिकारियों, प्रखंड, खंड और ग्राम इकाइयों के कार्यकर्ताओं ने एक बड़ा कदम उठाते हुए सामूहिक रूप से अपने पदों से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी। इस इस्तीफे की घोषणा एक पत्र के माध्यम से प्रांत मंत्री को भेजी गई है, जिसमें संगठन में हो रही मनमानी और व्यक्तिगत हितों को बढ़ावा दिए जाने का आरोप लगाया गया है। जिला मंत्री आरविंद खरे, जिला संयोजक गोलू मालवीय और जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र ठाकुर समेत संगठन से जुड़े कई अन्य प्रमुख पदाधिकारियों ने पत्र पर हस्ताक्षर करते हुए इस्तीफा सौंपा है।
घोषणाओं पर जताई आपत्ति
पत्र में लिखा गया है कि हाल ही में प्रांत बैठक के दौरान भोजपुर जिले को लेकर की गई घोषणाओं में जिलास्तर के पदाधिकारियों और शाखाओं की अनदेखी की गई, जिससे संगठन के लंबे समय से कार्य कर रहे कार्यकर्ताओं में रोष है। घोषणाएं व्यक्तिगत हितों के लिए की गई हैं और इसमें उन व्यक्तियों को पद दिए गए हैं जो सामाजिक गतिविधियों में संलग्न नहीं हैं। इससे संगठन की छवि धूमिल हो रही है। पत्र में यह स्पष्ट किया गया है।
तीन प्रखंडों व ग्राम समितियों ने भी समर्थन किया
इस्तीफे की घोषणा करते हुए भोजपुर जिले की तीन प्रखंड इकाइयों और सभी ग्राम समितियों ने भी सामूहिक रूप से अपने दायित्वों से मुक्ति लेने की घोषणा की है। पत्र में यह भी उल्लेख है कि संगठन के उच्च अधिकारियों द्वारा लगातार संवाद की अनदेखी और शिकायतों की अनसुनी के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई।
क्या बोले पदाधिकारी
वहीं इस बारे में पंजाब केसरी से बात करते हुए है भोजपुर ज़िले के उपाध्यक्ष योगेंद्र ठाकुर ने कहा कि भोपाल विभाग को संगठन की दृष्टि से कई ज़िलों में बांटा हुआ है जिनमें से भोजपुर भी एक जिला है। ठाकुर ने कहा कि वर्तमान में जो जिलाध्यक्ष की घोषणा हुई है और जो अन्य घोषणाएं हुई है उससे हम सभी आहत है। बाहरी संगठन संगठन के व्यक्ति को हमारे संगठन में लाया गया है इससे नाराज़ होकर हम सभी ने इस्तीफ़ा दे दिया है।