Edited By Himansh sharma, Updated: 14 May, 2025 05:52 PM

एनएसयूआई ने कर्नल सोफिया कुरैशी की फोटो को हाथ में लेकर मंत्री विजय शाह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की
भोपाल। कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर मंत्री विजय शाह द्वारा दिए गए बयान पर उनकी चौतरफा निंदा हो रही है। उनके बयान को लेकर कांग्रेस द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है, इसी कड़ी में बुधवार को एनएसयूआई ने कर्नल सोफिया कुरैशी की फोटो को हाथ में लेकर मंत्री विजय शाह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
साथ ही उन्होंने सोफिया कुरैशी की फोटो का दूध से अभिषेक कर विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया। इस दौरान एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने मंत्री विजय शाह का पुतला भी जलाया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने कार्यकर्ताओं को मंत्री का पुतला जलाने से रोका तो इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हल्की झड़प भी हुई।