Edited By Himansh sharma, Updated: 10 May, 2025 04:49 PM

विवाह समारोह में जिले की 614 से अधिक कन्याओं का पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ विवाह सम्पन्न हुआ।
बुधनी। (अमित शर्मा): मध्यप्रदेश सरकार द्वारा बेटियों के विवाह के लिए परिवारों को सहायता देने वाली मुख्यमंत्री कन्या विवाह के तहत भैरूंदा तहसील के ग्राम पिपलानी में सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। पिपलानी में होने वाले इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं एवं केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए और वर-वधु को आशीर्वाद दिया।
इस विवाह समारोह में जिले की 614 से अधिक कन्याओं का पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ विवाह सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान ने बुधनी एवं भैरूंदा जनपद के 195 करोड़ 65 लाख रूपये से अधिक के निर्माण एवं विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लाकार्पण भी किया।
वहीं अपने संबोधन में जहां मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव ने वर-वधु को आशीर्वाद दिया तो वहीं पहलगाम में हुए, आतंकी हमले पर कहा कि हम किसी को छेड़ते नही ओर कोई हमे छेड़े तो हम किसी को छोड़ते नहीं।