अगर मैं दहाड़ा तो तुम्हारी पेशाब छूट जाएगी...भाजपा विधायक ने कांग्रेस नेता को बताया कुकुरमुत्ता

Edited By meena, Updated: 22 May, 2025 08:36 PM

controversial statement of bjp mla ambrish sharma

मध्य प्रदेश के भाजपा विधायक अंबरीश शर्मा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है

भिंड ( देवेश चतुर्वेदी) : मध्य प्रदेश के भाजपा विधायक अंबरीश शर्मा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में भाजपा विधायक ने लहार विधानसभा में खून बहाने की धमकी दी है और कांग्रेस नेता को कुत्ता बताया है। उन्होंने कांग्रेस नेता को चुनौती देते हुए कहा कि अगर हिम्मत है तो सामने आओ। यह वीडियो सीएम मोहन यादव के लहार दौरे से ठीक पहले सामने आया है। सीएम मोहन शुक्रवार को लहार में एक आभार सभा को संबोधित करने वाले हैं। इसे लेकर मध्य प्रदेश की सियासत में भूचाल सा आ गया है।

लहार विधायक अंबरीश शर्मा ने खुले मंच से अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि अब लहार के अंदर महासंग्राम होगा। अब जल्दी ही आमना सामना होगा तलवार में धार लगाकर रख ली है। अंबरीश शर्मा बुधवार को सरजू वाटिका में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने पूर्व नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता डॉ गोविंद सिंह पर जमकर निशाना साधा। बिना नाम लिए भाजपा विधायक अंबरीश शर्मा ने कहा, "जो लोग कहते हैं विधायक छुपता फिर रहा है, मैं उन चोरों को बता दूं, अगर मैं दहाड़ा तो तुम्हारी पेशाब छूट जाएगी। मैं लहार में हूं। अगर ताकत है, अगर बाप की औलाद हो, तो सामने आकर दहाड़ो। तब मानूंगा कि तुम शेर हो।"

PunjabKesari

भाजपा विधायक ने कहा- जो कुकुरमुत्ते ज्यादा उड़ रहे हैं। मैंने एक डेढ़ साल धैर्य रखा है, मैं उनको चेतावनी देना चाहता हूं कि हाथी जब गन्ना मुंह में दबाकर घूमता है तो उसके पीछे 40-50 कुत्ते वैसे ही पीछे पड़े रहते हैं। उन विपक्ष के कांग्रेस के कुत्तों से मैं कहना चाहता हूं कि कोसना बंद करो। वरना हमारी सूंड़ और पैर चल गया तो पता भी नहीं चलेगी कि पेशाब कहां निकल गई। अपने बाप की औलाद हो तो दहाड़कर मेरे सामने दिखाओ। तो मान लूंगा कि तुम शेर हो वरना कुत्ते तो पीठ पीछे भौंकते रहते हैं। मैं कहीं यात्रा पर चला गया तो कुत्ते भौंकने लगे।

भाजपा विधायक ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का नाम लिए बिना आगे कहा- मैं ऐसा इसलिए बोल रहा हूं कि उसको इतनी उम्र में बोलने की तमीज नहीं आई। वो कहता है कि वो विधायक कहां चलता फिर रहा है और उसकी घरवाली भागती फिर रही है। अबे, मैं कुछ बोलना नहीं चाहता, अभी हमारे तुम्हारे मौके बहुत पड़ेंगे और जिस दिन आमना-सामना हो गया, समझ में नहीं आएगा क्या हुआ है। इसलिए अपनी तमीज सीख ले बोलने पर। वरना मुझसे ज्यादा बदतमीजी से बोलना किसी को आता नहीं होगा। पूरी बदतमीजी भुला दूंगा और जहां से सुन रहा हो सुन ले, ये किसी साधारण व्यक्ति की ललकार नहीं है।

भाजपा विधायक यहीं नहीं रुके। उन्होंने कांग्रेस नेता के समर्थकों को भी निशाने पर लेते हुए कहा छ चमचे तो इतने उतावले हो गए हैं कि बोल रहे हैं उप चुनाव होने वाला है, वो सुन लें जब तक मैं हूं, तुम्हारा आका अब जिंदगी में विधायक नहीं बनेगा।

बता दें कि अंबरीश शर्मा उर्फ गुड्डू पहली बार लहार से विधायक चुने गए हैं। पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह लहार से 7 बार के विधायक रहे हैं। 2023 के विधानसभा में पहली बार गोविंद सिंह को लहार चुनाव में हार मिली थी। भाजपा विधायक के वायरल वीडियो के बाद मध्य प्रदेश की सियासत गर्मा गई है। खास बात यह कि एक दिन बाद सीएम मोहन यादव लहार दौरे पर जाएंगे।

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!