Edited By meena, Updated: 21 May, 2025 02:59 PM

खंडवा में रिश्तों की मर्यादा और इंसानियत दोनों को शर्मसार करने वाली दो तस्वीरें सामने आई हैं...
खंडवा (मुश्ताक मंसूरी) : खंडवा में रिश्तों की मर्यादा और इंसानियत दोनों को शर्मसार करने वाली दो तस्वीरें सामने आई हैं। एक तस्वीर में भाई अपनी बहन और भांजी को खेत में लाठियों से पीटते नजर आते हैं, तो दूसरी तस्वीर में एक युवक को अर्धनग्न कर बेरहमी से पीटा जाता है। ये दोनों ही घटनाएं सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, लेकिन पुलिस की कार्यवाही पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
पहली घटना जिले के मूंदी थाना क्षेत्र से सामने आई है। एक महिला अपनी दो बहनों और नाबालिग बेटी के साथ खेत पर काम करने पहुंची थी। लेकिन वहां उसके अपने ही भाइयों ने लाठियों से उन पर हमला कर दिया।
पीड़िता का आरोप है कि उनके भाइयों को जमीन के बंटवारे में हिस्सा देना मंजूर नहीं था। इसलिए जब बहनें खेत पर पहुंचीं तो उनके साथ मारपीट शुरू कर दी गई। बेटी के कपड़े तक फाड़ दिए और तीनों को गांव से भगा दिया गया। इस अमानवीय घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे लाठियों से पीटकर महिलाओं को भगाया गया। घटना से आहत होकर नाबालिग लड़की ने आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन मां ने समय रहते उसकी जान बचा ली। मामले की शिकायत मूंदी थाने में की गई, लेकिन अब तक आरोपी खुले घूम रहे हैं और पीड़ित परिवार को धमका रहे हैं।
दूसरी घटना खंडवा के रामनगर क्षेत्र की है, जहां नकुल फूलमाली नामक युवक को कुछ बदमाशों ने सरेराह पकड़कर अर्धनग्न कर दिया और बेरहमी से पीटा। नकुल का आरोप है कि रामनवमी के जुलूस के दौरान आरोपी पंकज पुरी, राजा दरबार, राहुल और अन्य साथियों के एक दोस्त के साथ उसकी कहासुनी हो गई थी।
इसी बात की रंजिश में बदमाशों ने नकुल को शीतल ढाबे के पास रोका, उसके कपड़े फाड़ दिए और डंडों से पीट-पीटकर उसका एक पैर तोड़ दिया। इतना ही नहीं, युवक को जबरन कहीं ले जाने की कोशिश भी की गई, लेकिन वे असफल रहे।
पीड़ित के पिता का आरोप है कि पुलिस से कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। मुख्य आरोपी को थाने से हाथों-हाथ जमानत मिल गई, जबकि बाकी आरोपी अभी तक फरार हैं।