Edited By Himansh sharma, Updated: 16 May, 2025 08:22 PM

मध्य प्रदेश के रीवा जिले में शुक्रवार की शाम को 9 साल की बच्ची को ऑटो ने कुचल दिया
रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में शुक्रवार की शाम को 9 साल की बच्ची को ऑटो ने कुचल दिया. बच्ची का सिर धड़ से अलग हो गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई है। चोरहटा थाना क्षेत्र की यह घटना है बच्ची पिता के साथ सड़क पर पैदल चल रही थी।
बच्ची का नाम मीनाक्षी है बच्ची अपने पिता रामलाल के साथ सड़क क्रॉस कर रही थी, तभी तेज रफ्तार में आ रहे ऑटो ने टक्कर मार दी। इस हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।
घायल बच्ची को तत्काल संजय गांधी अस्पताल भेजा गया यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ऑटो चालक पर मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज पुलिस चेक कर रही है।