Edited By Himansh sharma, Updated: 17 May, 2025 02:37 PM

मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में एक महिला की चाकू मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है।
नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में एक महिला की चाकू मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। यह घटना शुक्रवार देर रात की है महिला का देवर जब घर पर पहुंचा तो उसे इस वारदात का पता चला तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। महिला माखननगर की रहने वाली है और उसका पति अरविंद यादव और देवर बुधनी की प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं महिला के दो बच्चे भी हैं।
शुक्रवार की रात को महिला घर पर अपने बच्चों के साथ थी पति और देवर ड्यूटी पर गए थे। जब देवर काम से वापस आया तो महिला का शव देखकर तत्काल पुलिस को इस बात की सूचना दी, बच्चे दूसरे कमरे में सो रहे थे कोतवाली थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।