Edited By meena, Updated: 12 May, 2025 02:28 PM

छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर क्षेत्र में रविवार रात नक्सलियों ने एक कांग्रेस के कार्यकर्ता वारकर नागा भंडारी की हत्या कर दी..
बीजापुर: छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर क्षेत्र में रविवार रात नक्सलियों ने एक कांग्रेस के कार्यकर्ता वारकर नागा भंडारी की हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार बीजापुर जिले के बासागुड थाना क्षेत्र के लिंगापुर गांव में कांग्रेसी कार्यकर्ता भंडारी के घर कल रात नक्सली आये और उनको घर से बाहर ले जाने के बाद तेजधार हथियार हत्या कर दी।
पुलिस सोमवार सवेरे घटना स्थल पर पहुंचकर शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया है। इलाके में सर्चिंग जारी। गौरतलब है कि इसके पूर्व नक्सलियों ने भंडारी के बड़े भाई की भी हत्या कर दी थी।