Edited By Himansh sharma, Updated: 12 May, 2025 03:52 PM

मध्य प्रदेश के रीवा जिले में पत्नी ने पति की गला दबाकर हत्या कर दी
रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में पत्नी ने पति की गला दबाकर हत्या कर दी, बताया जा रहा है की पत्नी का किसी दूसरे युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और मृतक की पत्नी और उसके संदेही प्रेमी को हिरासत में लिया गया है।
दोनों से अभी पूछताछ चल रही है, यह घटना गुढ़ थाना क्षेत्र की है। यहां पर मोहन की गला दबाकर उसकी पत्नी ने हत्या कर दी, पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पति और पत्नी में आए दिन विवाद होता था, फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।