सीधी में पोस्टमार्टम के इंतजार में 24 घंटे तक रखा रहा शव, रोते रहे परिजन

Edited By Himansh sharma, Updated: 15 May, 2025 04:19 PM

the body was kept for 24 hours waiting for postmortem in sidhi

यह घटना जिले के ग्राम पंचायत दुधमनियां की है

सीधी। (सूरज शुक्ला): मध्य प्रदेश के सीधी जिले के भुइमाड थाना क्षेत्र में सिस्टम की लापरवाही और स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल उस समय खुल गई जब एक वृद्ध का शव 24 घंटे तक चीरघर में यूं ही पड़ा रहा और पोस्टमार्टम नहीं हो सका। यह घटना जिले के ग्राम पंचायत दुधमनियां की है,जहां निवासी पियारे साकेत (60 वर्ष) की 14 मई को मछरकट्टा जंगल में पेड़ से गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही भुइमाड पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा तैयार कर शव को कठौतिया के चीरघर में रखवाया गया। लेकिन 14 मई को ही पोस्टमार्टम कराने की कोशिशों के बावजूद चिकित्सक उपलब्ध नहीं हो सके। परिणामस्वरूप शव रातभर वहीं पड़ा रहा और मृतक के परिजन भूखे-प्यासे रोते-बिलखते चीरघर में शव के पास ही रात गुजारने को मजबूर हो गए। 

PunjabKesari15 मई की सुबह जब परिजन दोबारा पुलिस से मिले तो उन्हें बताया गया कि अब शव को 50 किलोमीटर दूर कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाना होगा, क्योंकि कठौतिया में डॉक्टर नहीं आ पाएंगे। इस निर्देश से पहले से परेशान परिजनों पर और दुख का पहाड़ टूट पड़ा, क्योंकि उन्हें अपने निजी खर्चे और वाहन से शव को कुसमी ले जाना पड़ा।

परिजन राजेश साकेत ने सवाल उठाते हुए कहा कि जब भुइमाड क्षेत्र में चीरघर की व्यवस्था है तो डॉक्टर वहीं आकर पोस्टमार्टम क्यों नहीं करते? यह कोई पहली घटना नहीं है, लोग महीनों से ऐसी समस्याओं का सामना कर रहे हैं। मामले में सीधी जिले के सिविल सर्जन डॉ. एसबी खरे ने बताया कि उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं थी, लेकिन अब वे पूरे मामले की जांच कराकर दोषी डॉक्टर पर कड़ी कार्रवाई करेंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!