युवक की चाकू मारकर हत्या ! स्कूल परिसर में मिला शव, फैली सनसनी

Edited By meena, Updated: 02 May, 2025 07:10 PM

rajnandgaon young man stabbed to death

राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत अछोली गांव में शनिवार सुबह एक युवक की लहूलुहान हालत...

राजनांदगांव (देवेंद्र गोरले) : राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत अछोली गांव में शनिवार सुबह एक युवक की लहूलुहान हालत में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 28 वर्षीय भीम नेताम के रूप में हुई है, जो एक पैर से दिव्यांग था और गांव में स्थित एक किराना दुकान में काम करता था। भीम नेताम का शव गांव के शासकीय स्कूल परिसर में मिला है जहां बीती रात एक शादी समारोह का आयोजन किया गया था।

PunjabKesari

ग्रामीणों ने बताया कि शादी समारोह में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे लेकिन रातभर किसी ने भी स्कूल परिसर में पड़े शव की ओर ध्यान नहीं दिया। शुक्रवार सुबह जब गांव के एक व्यक्ति की नजर शव पर पड़ी तो उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही डोंगरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। प्रारंभिक जांच में युवक के शरीर पर चाकू से गोदने के कई निशान मिले हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि उसकी बेरहमी से हत्या की गई है।

PunjabKesari

मौके की स्थिति को देखते हुए पुलिस को आशंका है कि युवक की हत्या किसी अन्य स्थान पर की गई और बाद में शव को स्कूल परिसर में लाकर फेंका गया। स्कूल परिसर में संघर्ष या खून के छींटों जैसे कोई भी निशान नहीं मिले हैं, जो इस आशंका को बल देते हैं। हालांकि, अंतिम पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच के बाद ही हो सकेगी। पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए सभी संभावित पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है। मौके पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया गया, जो साक्ष्यों की गहन जांच में जुटे हैं। गांव में इस वारदात के बाद भय और आक्रोश का माहौल है। लोग हत्या के कारणों को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं।

PunjabKesari

डोंगरगढ़ थाना प्रभारी जितेन्द्र वर्मा ने बताया कि पूछताछ और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा। गांव के कई लोगों से पूछताछ की जा रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। आपको बता दें कि 15 दिन के भीतर हत्या का दूसरा मामला है 15 दिन पूर्व ही करवारी में हत्या हुई थी जिसके आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं उसके बाद अब अछोली में हत्या का दूसरा मामला सामने आया है। हालांकि सूत्रों के हवाले से पता चला है कि पुलिस को इस हत्या के आरोपियों से जुड़े अहम सुराग हाथ लगे हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Chennai Super Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!