Edited By Himansh sharma, Updated: 10 Apr, 2025 01:04 PM

बैतूल में एक व्यक्ति की हत्या का मामला आया सामने
बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में एक फाइनेंस कर्मचारी के हत्या का मामला सामने आया है। वसूली पर गए फाइनेंस कर्मचारी का शव मिला है। धारदार हथियार से गला रेतकर बदमाशों ने युवक को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। बैतूल बाजार थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा की यह घटना है।
कर्मचारी वसूली के लिए निकला था लेकिन शाम तक कंपनी के लोगों से उसकी बात नहीं हुई। जिसके बाद उसे तलाश किया गया। फोन लोकेशन के आधार पर उसकी तलाश करते हुए कंपनी के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे जहां पर खून से लथपथ उनका शव मिला। रूपेश सोनपुर को गला रेतकर मौत के घाट उतारा गया है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।