हमसे गलती हो गई हमको माफी दे दो...पति की छाती पर बैठकर बरसाए थे थप्पड़, अब मांग रही माफी

Edited By meena, Updated: 03 Apr, 2025 08:56 PM

the wife who beat her loco pilot husband apologized

लोको पायलट पति के साथ बेरहमी से मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद अब पत्नी का रवैया बदला नजर आ रहा है...

पन्ना (टाइगर खान) : लोको पायलट पति के साथ बेरहमी से मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद अब पत्नी का रवैया बदला नजर आ रहा है। रात भर पति के घर के दरवाजे पर बैठकर अपनी ग़लती मानते हुए दोबारा गलती नहीं होने की दुहाई देते हुए समझौता पर अड़ी रही और भोर सवेरे अजयगढ़ थाना पहुंचकर पुलिस कर्मियों से पति के साथ समझौता करवाने की गुहार लगाई। साथ में छोटी बच्ची भी थी, पुलिस कर्मियों ने फिलहाल महिला को समझा बुझाकर उसके मायके भेज दिया है, और कुछ दिनों बाद दोनों पक्षों के बीच समन्वय स्थापित करवाकर समझौता करवाने का आश्वासन दिया है।

PunjabKesari

ये है पूरा मामला

लोकेश मांझी निवासी अजयगढ़ की शादी हर्षिता रैकवार से हुई थी लोकेश अपनी पत्नी और एक छोटी बच्ची के साथ सतना में रहते थे, और रेलवे में लोको पायलट की जॉब करते थे लेकिन कुछ समय से पत्नी का व्यवहार बदल गया था, वह पति के साथ आए दिन मारपीट करती थी, लोकेश ने छिपे कैमरे से इसका वीडियो बना लिया, और सतना सिटी कोतवाली में एफआईआर दर्ज करवाई। इसके बाद जब वह अपने घर अजयगढ़ आया तो सबसे पहले पुलिस अधीक्षक के समक्ष शिकायती आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि उसे यहां खतरा है, पत्नी उस पर हमला कर सकती है या झूठे प्रकरण में फंसा सकती है, जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा अजयगढ़ थाना पुलिस को इस संबंध में निर्देशित किया गया।

PunjabKesari

सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद पत्नी के द्वारा समझौता के लिए बात कही जाने लगी। 1-2 अप्रैल की रात हर्षिता अपनी बेटी के साथ पति के दरवाजे पर बैठकर समझौता की गुहार लगाती रही, अजयगढ़ थाना के पुलिसकर्मी भी पहुंच गए थे, सुबह अजयगढ़ थाना पहुंचकर पुलिसकर्मियों से समझौता करवाने की गुहार लगाते हुए बताया कि उससे बहुत बड़ी ग़लती हुई है, अब वह ज़िन्दगी में दोबारा यह गलती नहीं दोहराएगी। रिश्तेदारों की उपस्थिति में या पुलिसकर्मियों के द्वारा किसी प्रकार समझौता करवा दिया जाए। वह अपनी बच्ची और पति के साथ रहना चाहती है, अपना घर परिवार उजाड़ कर जिंदगी खराब नहीं करना चाहती। पुलिस कर्मियों के द्वारा फिलहाल समझा-बुझाकर उसे मायके भेज दिया गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!