Edited By Himansh sharma, Updated: 22 Mar, 2025 02:52 PM

बीना में खेत में बैठा था मगरमच्छ
बीना। मध्य प्रदेश के बीना के बुखारा गांव में किसान के खेत में गेहूं की फसल में करीब 9 से 10 फीट लंबा मगरमच्छ छुपकर बैठा हुआ था। मजदूरों ने देखा तो अचानक हड़कंप मच गया। मजदूर खेत में कटाई कर रहे थे और दहशत में आ गए। डायल 100 की टीम ने मौके पर पहुंचकर वन विभाग को जानकारी दी। वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ लिया।
यह घटना बुखारा गांव की है। गेहूं की फसल में मगरमच्छ छुपकर बैठा था। जब खेत में से कटाई करने वाले मजदूर जा रहे थे तब उनकी नजर इस मगरमच्छ पर पड़ी। तत्काल उन्होंने ग्रामीणों को इस बात की सूचना दी। मगरमच्छ को देखने के लिए मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई थी। ग्रामीणों की सूचना मिलने के बाद डायल 100 मौके पर पहुंची।
डायल 100 की टीम ने वन विभाग को सूचना दी। तब कहीं वन विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंची। डायल 100 की टीम और वन विभाग की संयुक्त टीम ने करीब पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ा। मगरमच्छ के पकड़ने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। वन विभाग ने मगरमच्छ को बेतवा नदी में छोड़ दिया।