थप्पड़ का बदला थप्पड़! कॉलेज से लौट रही छात्रा से सरेराह छेड़छाड़ और मारपीट, बोली- मुझे इंसाफ चाहिए

Edited By meena, Updated: 05 Mar, 2025 08:43 PM

a girl returning from college was molested and beaten up in public

छतरपुर में कॉलेज से घर लौट रही छात्रा के साथ सरेआम छेड़छाड़ कर मारपीट करने का मामला सामने आया है...

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : छतरपुर में कॉलेज से घर लौट रही छात्रा के साथ सरेआम छेड़छाड़ कर मारपीट करने का मामला सामने आया है। जहां घटना के बाद छात्रा टाने पहुंची। जहां उसकी 3 घंटे तक रिपोर्ट नहीं लिखी गई और जब छात्रा ने फोन पर SP से शिकायत की तब कहीं जाकर FIR दर्ज की गई है। वहीं आरोपी फरार बताये जा रहे हैं।

यह है पूरा मामला...

घटना छतरपुर शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र सटई रोड की है। जहां अपने कॉलेज से घर लौट रही छात्रा से रास्ते में लाल रंग की स्प्लेंडर बाइक सवार 2 अज्ञात युवकों ने स्कूटी से जा रही छात्रा का पीछा कर उसके साथ अश्लील हरकत, गंदे इशारे और भद्दे कमेंट्स किये जिसपर छात्रा ने गाड़ी रोक ली तो वह भी रुक गये। छात्रा ने पीछा करने और कमेंट्स करने का विरोध किया तो वह और पास आ गए और उससे छेड़छाड़ करने लगे। जिसपर छात्रा की उनसे हाथापाई हुई और छात्रा ने उनमें से एक को थप्पड़ जड़ दिया तो वह बौखला गये और उन्होंने छात्रा का गला पकड़कर उससे गलत हरकत और छेड़छाड़ करते हुए मारपीट कर दी। उनमें से एक युवक पास की दुकान से जाकर लोहे की रॉड/सरिया उठाकर लाया और जान से मारने को धमकी देने लगा जिसपर उस छात्रा ने वहां मौजूद लोगों से मदद की गुहार लगाई पर किसी ने उसे नहीं बचाया और सब तमाशबीन खड़े देखते रहे। इस पर छात्रा ने वहां से गुजर रहे वर्दीधारी पुलिसकर्मी से भी मदद मांगी तो उसने साफ मना कर दिया। उसने कहा कि मेरी पोस्टिंग यहां नहीं है और मैं कोई मदद नहीं कर सकता तुम थाने जाओ।

PunjabKesari

इस बीच छात्रा ने अपने परिजनों को फोन लगा दिया जिसपर छात्रा ने युवकों को चेतावनी दी कि अब रुको मेरे परिजन पास में ही हैं अभी आते हैं। यह सुनकर आरोपी युवक वहां से भाग खड़े हुए। कुछ ही देर में छात्रा की मां और परिजन मौके पर पहुंच गये पर तब तक आरोपी भाग चुके थे। छात्रा ने रोते हुए पूरी घटना बताई और परिजन छात्रा को लेकर थाने गये। जहां थाने में कहा गया कि हम पहले वहां उस एरिया के CCTV चेकि करेंगे पहचान होने पर रिपोर्ट लिखेंगे। इस तरह थाने में 1 घंटा इंतज़ार के बाद भी रिपोर्ट नहीं लिखी तो छात्रा ने SP को फोन करके रिपोर्ट न लिखने की बात कही तो SP ने छात्रा से कहा कि वह TI को कॉल करते हैं वह रिपोर्ट लिखेंगे। इसके बाद छात्रा की रिपोर्ट लिखे बगैर कहा जाता है कि CCTV कंट्रोल रूम चलिये वहां चेक करते हैं और जहां CCTV में छात्रा पन्ना नाके से घर की ओर जाते दिखाई दे रही है पर वह लड़के यहां दिखाई नहीं दिये। तत्पश्चात पुलिस मौके पर पहुंची जहां लोगों ने कहा कि हमारे CCTV खराब हैं। हालांकि घटना के 4 घंटे गुजरने के बाद अब पुलिस ने मामले में रिपोर्ट/FIR दर्ज की है।

छात्रा का आरोप सरेआम हुई मारपीट और छेड़छाड़, तमाशबीन बने देखते रहे लोग

मामले में पीड़ित छात्रा रोती हुई अपनी आपबीती बताती है कि उसके साथ सरेआम छेड़छाड़ और मारपीट हुई वह वहां मौजूद लोगों से मदद मांगती रही पर किसी ने भी मदद नहीं की। अब इलाके के लोग अपने अपने CCTV खराब होने की बात कर रहे हैं जबकि इलाके में दर्जनों CCTV लगे हुए हैं। ऐसा लगता है कि आरोपी इसी इलाके के हैं और लोग उन्हें जानते हैं। तभी वह CCTV ने देने का बहाना बना रहे और आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं। ये भी हो सकता है शायद वह आरोपी अपराधी प्रवृत्ति के हों और लोग उनसे डरते होंगे जिससे कोई बोलने बताने और CCTV देने को तैयार नहीं हैं।

PunjabKesari

थप्पड़ का बदला थप्पड़ से मुझे इंसाफ चाहिए

छात्रा और उसकी मां का कहना है कि जैसी मेरे साथ घटना घटी किसी और के साथ न घटे। इसके लिए मैं पूरी लड़ाई लड़ूंगी, मुझे इंसाफ चाहिये मैं थप्पड़ का बदला थप्पड़ से चाहती हूं।

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!