अगली बार पराडा का चश्मा, जैक्सन का जैकेट पहनूंगा...महंगी जैकेट और ब्लैक चश्मे को लेकर ट्रोल होने पर बोले बागेश्वर बाबा

Edited By meena, Updated: 17 Jun, 2025 07:55 PM

baba bageshwar got trolled for his expensive jacket and black glasses

मशहूर कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों विदेश यात्रा पर हैं। वे "फिज़ी" में हनुमत कथा कर रहे हैं...

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : मशहूर कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों विदेश यात्रा पर हैं। वे "फिज़ी" में हनुमत कथा कर रहे हैं। कथा के दौरान उनके पहनावे को लेकर विवाद हो गया। इसको लेकर उन्होंने सफाई दी है। उन्होंने कहा, ''हमारे लिए वीडियो बनाया गया है। ऑस्ट्रेलिया में हमें ठंडी लगी, एक बच्ची जिसने दीक्षा ली है। उसने महंगी जैकेट दे दी। 60-65 हजार रुपये की रही होगी। बड़े ब्रांड का है। जब यूट्यूबर ने बनाया  तब पता चलेगा, समुद्र में गए तो बचने के लिए हमने चश्मा लगा लिया, वो भी महंगा फोटो वायरल हो रहा है। लोग कह रहे हैं बाबा के जलवे देखो, कुछ तो कह रहे हैं, ऐश देखो कुछ कह रहे हैं मजे तो इन्हीं के हैं।

PunjabKesari

अब बाबा ने भी लगातार ट्रोल होने के बाद फिजी देश से ही वीडियो संदेश देते हुए वीडियो डालने वाले को अपने पुराने ठेठ अंदाज में जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि जिसने यह वीडियो डाला है वह नक-कटा सुन ले तुझे मेरे जैकेट और चश्मे से परेशानी है। यह मेरा नहीं है। उन्हें यह उनके शिष्यों ने गिफ्ट किया है और उन्होंने उनके गिफ्ट लेने का कारण भी बताया। उन्होंने कहा कि दो कौड़ी के लोगों के बारे में वीडियो नहीं डालते।

महंगे जैकेट पर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि अगर तुम्हें पेट में दर्द है तो हम 1 लाख 20 हजार रुपये की पहनेंगे, जिसपर कमेंट कर रहे हो उसके जीवन को तो देखो वह कथा करने के लिये दक्षिणा लेते हैं। यह दक्षिणा वह गरीब कन्याओं पर खर्च करते हैं। कथा के दौरान जो रूपये मिलते हैं। उससे वह कैंसर अस्पताल बनाने में खर्च करते हैं।

PunjabKesari

बाबा ने दी चुनौती

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, ''10 रुपये का आदमी, नाचने वाला, गंदे चरित्र का आदमी दो लाख की जैकेट पहन सकता है, तो महात्मा अगर 60 हजार की पहन लेता है, तो तेरे पेट में दर्द होता है। उन्होंने कहा हमने खरीदी नहीं, हमें चेलों ने दी, अगर तुम्हें पेट में दर्द है तो हम 1 लाख 20 हजार रुपये की पहनेंगे, तुम बनाना वीडियो और डालना वीडियो तुम्हें हमसे बहुत दिक्कत है जिसपर कमेंट कर रहे हो उसके जीवन को तो देखो।

PunjabKesari

जैक्सन का जैकेट पहनूंगा

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, जो समाज को दारू पीने का संदेश देते हैं, जो सिगरेट पीकर बच्चों को बर्बाद करते हैं, जो गंदी-गंदी मूवी बनाकर बच्चों को बर्बाद करते हैं, तुम्हारे पैसे के टिकट से मौज करते हैं, उनपर कमेंट करने में तेरी नानी मर जाती है। हिंदुओं पर कमेंट करते हो, दोबारा अगर मुझपर कमेंट किया तो, पराडा का चश्मा पहनूंगा, मैं जैक्सन का जैकेट पहनूंगा।

उन्होंने कहा, ''हम पढ़कर आए हैं, देखकर आए हैं कि सबसे महंगा ब्रांड कौन सा है। हमें शौक नहीं है, लेकिन कोई देता है तो ले लेते हैं। हम मना नहीं करते हैं। हम हिंदुओं के लिए जीते हैं। हिंदुओं पर कमेंट करना सस्ता है। यही कमेंट दूसरे मजहब पर करके बता दो, घर से उठा लिए जाओगे, इससे हम विचलित नहीं हुए हैं, तुम्हें हमारी याद तो आई।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!