Edited By meena, Updated: 25 Mar, 2025 06:30 PM

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी और मिनी मुंबई कहे जाने वाले इंदौर शहर में भी स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा के विरोध...
इंदौर (सचिन बहरानी) : मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी और मिनी मुंबई कहे जाने वाले इंदौर शहर में भी स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा के विरोध में प्रदर्शन कर उसका पुतला दहन किया गया। महाराष्ट्र के डिप्टी CM एकनाथ शिंदे के खिलाफ की गई टिप्पणी के विरोध में कॉमेडियन कुणाल कामरा का पुतला दहन किया गया।
स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। महाराष्ट्र के डिप्टी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर एक पैरोडी सॉन्ग और व्यंग्यात्मक टिप्पणी करने के बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इस मामले में अब मुंबई पुलिस ने उन्हें समन जारी किया है और पूछताछ के लिए तलब किया गया है। वही इस मामले में भाजपा पूर्व अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष राजेश शिरोडकर ने बताया पैसे लेकर काम करने वाले कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के डिप्टी CM एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी की है जिसको लेकर महाराष्ट्र में मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं हम इंदौर में भी इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएंगे और अगर इंदौर कामरा आएगा तो इसका विरोध करेंगे।