37 करोड़ का ब्रिज महज 7 माह में हुआ जर्जर! जगह जगह पड़े गड्ढे, भाजपा सांसद बोले- सख्त कार्रवाई करेंगे

Edited By meena, Updated: 14 Jul, 2025 03:57 PM

the bridge at indore s rau gol chauraha has become dilapidated

मध्य प्रदेश में झमाझम बरस रहे पानी ने शासन प्रशासन की पोल खोल कर रख दी है...

इंदौर (सचिन बहरानी) : मध्य प्रदेश में झमाझम बरस रहे पानी ने शासन प्रशासन की पोल खोल कर रख दी है। आए दिन सड़कों में दरारें, गड्ढे और नवनिर्मित पुलों में दरारें की खबरें सामने आ रही है। इसी कड़ी में अब इंदौर में एमएचएआई की भारी लापरवाही आई सामने राऊ गोल चौराहे का ब्रिज मात्र सात महीने में जर्जर हो गया। हर तरफ आलोचना होने के बाद अब सांसद ने मामले में संज्ञान लिया है और जल्द ही पेचवर्क के निर्देश दिए हैं।

PunjabKesari

इंदौर में राऊ गोल चौराहे पर 37 करोड़ रुपए की लागत से बने ब्रिज की स्थिति अभी से खराब हो गई है। मात्र सात महीने में ही ब्रिज की ऊपरी परत जर्जर हो गई है। दरअसल, राऊ ब्रिज की सड़क की ऊपरी परत पहली ही बारिश में बह गई, जिससे सड़क पर गड्ढे हो गए और यातायात प्रभावित हुआ।

PunjabKesari

यह ब्रिज इंदौर सांसद शंकर लालवानी और क्षेत्रीय विधायक मधु वर्मा द्वारा जनवरी में लोकार्पित किया गया था, लेकिन अब इस ब्रिज पर गंभीर समस्याएं देखने को मिल रही हैं। वही राऊ गोल चौराहे पर बने इस ब्रिज पर पुलिस बेरीकेट लगाकर गुजरने वाले वाहनों को सचेत कर रही है। जिसमें इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने मामले को लेकर संबंधित विभाग से चर्चा की और ब्रिज पर जल्द से जल्द पेचवर्क करने के निर्देश दिए।

PunjabKesari

सांसद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बारिश के दौरान डामर प्लांट बंद है। वही उस समय के अधिकारी रिटायर हो चुके हैं। अब नए अधिकारी आ चुके हैं और निर्माण कार्य में हुई लापरवाही को सख्ती से देखा जाएगा। सांसद के निर्देश पर संबंधित विभाग ने यह आश्वासन दिया है कि जल्द ही ब्रिज पर पेचवर्क कराया जाएगा और सड़क को यातायात के लिए सुरक्षित बनाया जाएगा।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!