Edited By meena, Updated: 03 Jul, 2025 02:55 PM

इंदौर के इंडेक्स मेडिकल कॉलेज पर बुधवार सुबह सीबीआई की टीम ने छापा मारा...
इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर के इंडेक्स मेडिकल कॉलेज पर बुधवार सुबह सीबीआई की टीम ने छापा मारा। आरोप है कि कॉलेज ने मान्यता रिन्यू कराने के लिए बड़ा फर्जीवाड़ा किया। निरीक्षण रिपोर्ट अनुकूल बनाने के लिए रिश्वत दी, ताकि मान्यता बरकरार रहे। सीबीआई ने देशभर में ऐसे 40 संस्थानों पर कार्रवाई की है। इसका सिलसिला रायपुर से शुरू हुआ था, वहीं से इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में भी गड़बड़ी के सुराग मिले। हालांकि, अभी सीबीआई ने किसी तरह का आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
सूत्रों के अनुसार, इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के अलावा जांच एजेंसी ने संचालक सुरेश भदौरिया और उनके बेटे मयंक के ऑफिस और तिलक नगर स्थित निवास पर भी जांच की। सीबीआई को जानकारी मिली थी कि कॉलेज संचालकों ने वार्षिक मान्यता रिपोर्ट बेहतर बताने फर्जीवाड़ा कर रिश्वत दी और मान्यता का नवीनीकरण करवाया। नेशनल हेल्थ कमीशन की रिपोर्ट के बाद सीबीआई ने यह कार्रवाई की। इसमें बड़ी गड़बड़ी सामने आ सकती है। इस संबंध में कॉलेज प्रबंधन से बात की कोशिश की गई, लेकिन किसी ने जवाब नहीं दिया।