Edited By meena, Updated: 25 Mar, 2025 01:23 PM

छिंदवाड़ा जिले की तामिया जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली ग्राम धूसावानी पंचायत के सरपंच पति ने राजढाना...
छिंदवाड़ा (साहुल सिंह) : छिंदवाड़ा जिले की तामिया जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली ग्राम धूसावानी पंचायत के सरपंच पति ने राजढाना निवासी युवक से को जान से मारने की धमकी दी, जिसके बाद सोमवार को आवेदक ने तामिया थाने पहुंचकर शिकायत की। युवक ने सरपंच पति से जो धमकी भरी बातचीत हुई उसकी रिकॉर्डिंग भी पुलिस को दी है। पुलिस ने सरंपच पति के खिलाफ जांच शुरु कर दी है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत धुसावानी में मनरेगा योजना में चल रहे फर्जीवाड़े को उजागर करने के लिए राजढाना निवासी युवक रंगलाल ने मनरेगा मस्टररोल से ऑनलाइन मस्टर निकाला जिसमें धुसावानी सरपंच अपने बेटे की फर्जी हाजरी डाल रहे थे जबकि धुसावानी सरपंच का बेटा पंचायत में काम ही नहीं करता। रंगलाल ने उस मस्टर का स्क्रीनशॉट लेकर वाट्सअप ग्रुप में डाल दिया जिसकी जानकारी धुसावानी सरपंच पति को लगी तो उन्होंने रंगलाल को फोन कर धमकी दिए कि तू चुपचाप सोमवार या मंगलवार को पंचायत आ जाना वरना तुझे जान से मार दूंगा। युवक सरपंच पति की धमकी से डर गया और तामिया थाना पहुंचकर सरपंच पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।