Edited By meena, Updated: 12 May, 2025 07:32 PM

पन्ना में 2 दिन पहले हुए सनसनीखेज हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है...
पन्ना (टाइगर खान) : पन्ना में 2 दिन पहले हुए सनसनीखेज हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। जहां सिमरिया थाना अंतर्गत प्रेम में बाधा बन रहे अपने ही पति को पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर मौत के घाट उतारने की साजिश रची थी । पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पत्नी और उसके प्रेमी दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक पन्ना साई कृष्ण थोटा ने मामले का खुलासा करने के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया था। बताया जा रहा है कि मृतक जितेंद्र पटेल का शव खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था। शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा था, लेकिन गहन पड़ताल में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए।
थाना प्रभारी सिमरिया ने बताया कि मृतक की पत्नी का ओमकार पटेल नामक व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध था। उनके संबंधों में जितेंद्र पटेल रोड़ा बन रहा था, जिसके चलते दोनों ने मिलकर उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची। योजना के तहत, आरोपी ने जितेंद्र के खाते में फोन पे पर 500 रुपये डलवा कर शराब मंगवाई, इसके बाद खेत में उसको शराब पिलाकर कुल्हाड़ी से गले में हमला करते हुए पत्थरों से सीने व चेहरे में मारपीट कर चोट पहुंचाकर स्वयं की शर्ट की बाहों का फंदा बनाकर जोर से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए कुल्हाड़ी, टी-शर्ट व पत्नी के मोबाइल को भी बरामद कर लिया है और आरोपियों के खिलाफ हत्या और साजिश रचने की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।