Edited By meena, Updated: 15 Dec, 2025 04:12 PM

मध्य प्रदेश के रीवा में मियां-बीवी की लड़ाई चर्चा में हैं, जहां मामूली विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि देखते ही देखते लड़ाई खूनी संघर्ष में बदल गई। पति के सिर पर खून सवार हो गया और उसने पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया...
रीवा (गोविंद सिंह) : मध्य प्रदेश के रीवा में मियां-बीवी की लड़ाई चर्चा में हैं, जहां मामूली विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि देखते ही देखते लड़ाई खूनी संघर्ष में बदल गई। पति के सिर पर खून सवार हो गया और उसने पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया। हद तो तब हो गई जब अपनी जान बचाने के लिए पत्नी बच्चों को लेकर छत से कूद गई।
जानकारी के मुताबिक, बेहद हैरान कर देने वाला मामला रीवा के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत कैलाशपुरी मोहल्ले का है। जहां पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। आरोपी पति दिलीप खरे ने पैसे के लेन-देन को लेकर अपनी पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया।

हमले से बचने के लिए, पत्नी ने बेटे और बेटी के साथ छत से कूदकर अपनी जान बचाई। घायल पत्नी और बेटी को गंभीर हालत में संजय गांधी अस्पताल (SGMH) में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। आरोपी पति दिलीप खरे घटना स्थल से फरार हो गया है। विश्वविद्यालय थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश जारी है।