प्रेम विवाह बना खौफनाक! पत्नी को लेने ससुराल पहुंचे दामाद-ससुर को खंभे से बांधकर पीटा, देवर बेहोश

Edited By Himansh sharma, Updated: 04 Dec, 2025 04:49 PM

son in law and father in law tied to a pole and beaten up at in laws  house

जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र के नौगई गांव में प्रेम विवाह एक बार फिर खूनी संघर्ष में बदल गया।

शहडोल। (कैलाश लालवानी): जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र के नौगई गांव में प्रेम विवाह एक बार फिर खूनी संघर्ष में बदल गया। जैतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम शाही के रहने वाले अनिल केवट, अपनी पत्नी काजल केवट को मनाने और घर ले जाने के लिए काजल के मायके पहुंचे। मगर बातचीत के दौरान मामला अचानक विवाद और फिर हिंसा में बदल गया।

जानकारी के अनुसार, काजल के परिजनों ने अनिल को बिजली के पोल से बांधकर बेरहमी से पीटा, उनके पिता रामप्रसाद को दौड़ा-दौड़ाकर मारा और जिंदा जलाने का प्रयास किया। वहीं, देवर दिनेश का सिर फोड़ दिया गया और वह बेहोश होकर गिर पड़ा। पूरे गांव में इस घटना ने सन्नाटा और दहशत फैल गई।

PunjabKesariइसी बीच डायल 112 टीम मौके पर पहुंची और तीनों को हमलावरों के चंगुल से मुक्त कर तत्काल अस्पताल पहुंचाया। इस हिंसा में काजल की बड़ी मां आशा और उनके बड़े पिता के बेटे दिनेश भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

एडिशनल एसपी अभिषेक दिवान ने बताया कि यह हमला प्रेम विवाह के बाद बढ़े विवाद का परिणाम है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर काउंटर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इस घटना ने स्थानीय प्रशासन और पुलिस की तत्काल प्रतिक्रिया की अहमियत को भी उजागर किया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!