घर पर फोन पर बोला- भूख लगी है, खाना रखना… हाईवे पर काल बनकर पलटी कार, मैनेजर की दर्दनाक मौत

Edited By Himansh sharma, Updated: 14 Dec, 2025 03:01 PM

manager dies tragically as car overturns on highway

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में शनिवार रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया।

खंडवा। (मुश्ताक मंसूरी): मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में शनिवार रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। निजी पेस्टिसाइड कंपनी में मार्केटिंग मैनेजर के पद पर कार्यरत कपिराज पटेल (30) की तेज रफ्तार कार पलटने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसा खंडवा–अमरावती स्टेट हाईवे पर बोरखेड़ा गांव के पास हुआ। कार तीन बार पलटी खाई, जिसमें कपिराज की जान चली गई, जबकि दो अन्य युवक घायल हो गए।

आधे घंटे में पहुंच रहा हूं, खाना तैयार रखना

हादसे से महज 5 मिनट पहले कपिराज ने अपनी पत्नी को फोन कर कहा था - 

मैं आधे घंटे में घर पहुंच जाऊंगा, भूख लगी है, खाना तैयार रखना।”
लेकिन किसे पता था कि यह उनकी आखिरी बातचीत होगी। कुछ ही देर बाद परिवार तक मौत की खबर पहुंची और खुशहाल घर मातम में बदल गया।

तेज रफ्तार, अंधेरा और लंबा टर्न बना मौत की वजह

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बोरखेड़ा से पहले एक लंबा और खतरनाक मोड़ है। अंधेरा होने और तेज रफ्तार के कारण कार का संतुलन बिगड़ा और वाहन सड़क किनारे पलट गया। बताया जा रहा है कि स्टेयरिंग फेल होने की आशंका भी है।
हादसे में ड्राइवर साइड का कांच टूट गया। पलटी के दौरान कपिराज का सिर बाहर निकल गया और पत्थर से टकराने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

PunjabKesariग्रामीणों ने दिखाई इंसानियत

ग्रामीण हीरालाल पाटिल ने बताया कि कांच तोड़कर घायलों को बाहर निकाला गया। सभी को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने कपिराज को मृत घोषित कर दिया। दो अन्य घायलों का इलाज जारी है।

पूरे परिवार की जिम्मेदारी थी कंधों पर

कपिराज ग्राम कोरगला के निवासी थे और संयुक्त परिवार में रहते थे। परिवार की पूरी जिम्मेदारी उन्हीं पर थी। उनकी पत्नी 9 महीने की गर्भवती हैं और डॉक्टरों ने 25 दिसंबर को डिलीवरी की तारीख दी है। पहले से परिवार में डेढ़ साल की बेटी भी है। इस खबर के बाद गांव में शोक की लहर है।

पोस्टमार्टम के बाद सौंपा गया शव

रविवार दोपहर जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में ग्रामीण और परिचित शामिल हुए। हर आंख नम थी और हर जुबान पर एक ही सवाल—इतनी कम उम्र में इतनी बड़ी त्रासदी क्यों?

यह हादसा एक बार फिर तेज रफ्तार और सड़क सुरक्षा के खतरों की याद दिलाता है। एक फोन कॉल, एक अधूरा वादा और एक परिवार का उजड़ जाना—खंडवा की यह घटना हर किसी को झकझोर देने वाली है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!