आज शाम आनी थी बारात,दोपहर को प्रेमी संग फंदे पर झूल गई प्रेमिका, लाल जोड़े की जगह ओढ़ाना पड़ा सफेद कफन,गांव में कोहराम

Edited By Desh sharma, Updated: 11 Dec, 2025 05:23 PM

girlfriend hangs herself with her lover in morena

मुरैना से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने इलाके को  हिलाकर रख दिया और क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जिले के देवगढ़ थाना क्षेत्र के तिलौआ गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां हाथों में मेहंदी लगाए बैठी 19 वर्षीय युवती भारती कुशवाह और उसके 22...

मुरैना (रानू शर्मा):मुरैना से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने इलाके को  हिलाकर रख दिया और क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जिले के देवगढ़ थाना क्षेत्र के तिलौआ गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां हाथों में मेहंदी लगाए बैठी 19 वर्षीय युवती भारती कुशवाह और उसके 22 वर्षीय प्रेमी रवि कुशवाह ने एक साथ फांसी लगाकर जान दे दी। इस सनसनीखेज घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।

PunjabKesari

भारती कुशवाह और प्रेमी रवि कुशवाह करते थे प्यार

जानकारी के मुताबिक भारती कुशवाह और प्रेमी रवि कुशवाह दोनों एक-दूसरे से बेहद प्रेम करते थे, लेकिन परिजन इस रिश्ते को स्वीकार नहीं कर रहे थे, और किसी भी सूरत में दोनों के प्यार को मानने के लिए स्वीकार नहीं थे। प्रेमि और प्रेमिका इस चीज से बहुत आहत थे।  

आज शाम आनी थी भारती के लिए बारात

भारती के परिवार वालों ने तो उसकी शादी कहीं और तय कर दी थी और हैरान करने वाली बात है कि आज वीरवार 11 दिसंबर की शाम बारात भी आने वाली थी। घरवाले शादी की तैयारियों में जुटे थे लेकिन इससे पहले ही बेटी भारती और प्रेमी ने वो खौफनाक कदम उठा लिया कि परिवार के साथ सारा गांव भी हिल गया।

शादी के कुछ घंटे पहले ही प्रेमी के साथ जिंदगी की खत्म

शादी के कुछ घंटे पहले ही प्रेमी और प्रेमिका दोनों घर से निकले और गांव के बाहर पेड़ पर फांसी के फंदे से झूलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।  जैसे ही ये खबर घरवालों तक पहुंची मानो उनके पैरों चले जमीन खिसक गई। घटना की सूचना मिलते ही देवगढ़ थाना प्रभारी जयपाल गुर्जर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को नीचे उतरवाकर पंचनामा तैयार किया। पुलिस ने मर्ग कायम कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। लेकन इस घटना से इलाके में हड़कंप है ।

पहनना था लाल जोड़ा, ओढ़ा दिया गया सफेद कफन

जहां कुछ घंटों बाद भारती को दुल्हन का लाल जोड़ा पहनना था वहीं अब सफेद कफन से अंतिम तैयारी हुई। दोनों प्रेमी-प्रेमिका  एक साथ जिंदगी जीना चाहते थे लेकिन घरवालों की वजह से सपने पूरे नहीं हो सके। एक साथ तो वो जी नहीं पाए लेकिन एक साथ परलोक जरुर चले गए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!