बहन ने रची भाई की हत्या की साजिश, 2 साथियों के साथ पकड़ी गई

Edited By meena, Updated: 22 Mar, 2025 07:43 PM

sister plotted to kill brother caught along with 2 accomplices

छतरपुर जिले में राजनगर पुलिस ने एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है...

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : छतरपुर जिले में राजनगर पुलिस ने एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पारिवारिक विवाद के चलते एक व्यक्ति को गोली मारने की साजिश रची थी। चार दिन पहले राजनगर थाना क्षेत्र के ग्राम नहदौरा में एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया गया था। पुलिस ने पीड़ित को तुरंत चिकित्सा केंद्र पहुंचाया। जांच में पता चला कि पीड़ित की चचेरी बहन ने कलावती ने पारिवारिक विवाद के चलते बदला लेने की साजिश रची थी। उसने अपने दो साथियों-दीपक यादव और सोनू उर्फ सुरेंद्र तोमर के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया।

PunjabKesari

पुलिस ने कलावती (हल्कू आदिवासी की पुत्री), दीपक यादव (जमुना यादव का पुत्र, ग्राम देवरा भापतपुर निवासी) और सोनू उर्फ सुरेंद्र (जय सिंह तोमर का पुत्र, ग्राम शब्दुआ निवासी) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से एक अवैध पिस्टल, होंडा मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन बरामद किए हैं। बरामद सामान की कीमत करीब एक लाख रुपये है। तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

PunjabKesari

एसडीओपी खजुराहो प्रभारी नवीन दुबे के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई की। टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और छतरपुर-पन्ना क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज की जांच की। पीड़ित का इलाज जारी है और मामले की जांच चल रही है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी राजनगर, गोयरा थाना प्रभारी, साइबर सेल प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!