भीषण गर्मी में लोट लगाकर जनसुनवाई में पहुंचा दंपति, सालों से बदमाशों ने कर रखा प्लॉट पर कब्जा

Edited By meena, Updated: 08 Apr, 2025 06:57 PM

the couple reached the public hearing rolling in the heat

हर मंगलवार की तरह मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में सरकारी विभागों में जनता का दरबार सजा...

इंदौर (सचिन बहरानी) : हर मंगलवार की तरह मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में सरकारी विभागों में जनता का दरबार सजा। जहां अधिकारियों ने आम जनता की समस्याएं सुनी। इसी कड़ी में कलेक्टर कार्यालय में होने वाली जनसुनवाई में 1 बुजुर्ग दंपति भीषण गर्मी में लोट लगाकर पहुंचे। जिन्होंने सबका ध्यान आकर्षित कर लिया। उनकी मांग थी कि पिछले 2 सालों से उनके प्लॉट पर कब्ज़ा हो रखा है पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

PunjabKesari

पूरा मामला इंदौर के कलेक्टर कार्यालय का है। जहां पर जनसुनवाई के दौरान एक बुजुर्ग दंपती 40 डिग्री तापमान की भीषण गर्मी में लोट लगाकर कलेक्टर ने जनसुनवाई में पहुंचे। उनका आरोप था कि दो साल से बदमाशों ने उनके प्लॉट पर कब्ज़ा कर रखा है और कई जगह शिकायत की है पर कहीं सुनवाई नहीं हो रही। ऐसे में परेशान होकर आज लोट लगाकर जनसुनवाई में आए हैं।

PunjabKesari

दंपति राम चरण और दुर्गा ने बताया कि दो साल से उनके प्लॉट पर बदमाशों ने क़ब्ज़ा कर रखा है। हमने कई जगह शिकायत की है, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई ऐसे में आज अधिकारियों तक पहुंचने के लिए हमने अनोखे तरीके से पहुंचकर शिकायत की है। अधिकारियों ने हमारी सुनवाई की है और उन्होंने हमको कल जगह का मुआयना करने का आश्वासन दिया है। अगर उसके बाद भी हमारा काम नहीं होता है तो फिर से हम उसी प्रकार यहां पर आएंगे।

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!