महिला का भेष बना कर युवक ने की चोरी, चार दुकानों के तोड़े ताले, एक गलती से पकड़ा गया

Edited By meena, Updated: 05 Apr, 2025 08:53 PM

a thief who stole from four shops was caught in chhatarpur

छतरपुर जिले के बिजावर में शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात बिजावर में गुलगंज रोड पर चोरों ने चार दुकानों के ताले तोड़ दिए...

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : छतरपुर जिले के बिजावर में शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात बिजावर में गुलगंज रोड पर चोरों ने चार दुकानों के ताले तोड़ दिए। इन दुकानों से हजारों रूपए की सामग्री और नगदी चोरी होने का मामला सामने आया है। साथ ही चोरी का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है जिसे देखकर लोगों के होश उड़ गए। इस वीडियो में चोरी करने वाले गिरोह का एक सदस्य लड़की के कपड़े में चोरी करता हुआ नजर आया है।

जानकारी के मुताबिक, शनिवार की सुबह गुलगंज रोड पर संचालित होने वाली चार दुकानों अमृत दूध डेयरी, बालाजी बोर वैल, सृजन एनजीओ, महाकाल मेट्रो के ताले तोड़कर यहां बड़े पैमाने पर चोरी की घटना सामने आयी है। चोरों ने यहां से इंडेक्शन, बैटरियां और नगदी चोरी कर ली। एक पीड़ित दुकानदार दीनदयाल विश्वकर्मा ने थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है साथ ही इस मामले में एक सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपा है जिसमें दो चोर चोरी करते नजर आ रहे हैं। इनमें से एक चोर ने सलवार सूट पहन रखा था।

PunjabKesari

●आरोपी पूर्व से चोरी के अपराध में लिप्त

छतरपुर जिले के थाना बिजावर क्षेत्र में गुलगंज रोड दूध डेयरी की दुकान पर चोरी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसने पूछताछ पर बताया कि महिला वस्त्र धारण का रूप बदलकर भाई के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था।

●UP के महोबा का रहने वाला है चोर

चोरी की घटना में संलिप्त महिला वस्त्र धारण कर रूप बदलकर चोरी करने वाला आरोपी शेख आजाद खान पिता शेख लियाकत खान निवासी शेखों की रगोली, बेलाताल जिला महोबा हाल बीडी कॉलोनी छतरपुर को गिरफ्तार कर चोरी की गई सामग्री इंडक्शन चूल्हा, बैटरी, नगद राशि बरामद की गई। आरोपी शेख आजाद खान थाना कोतवाली एवं थाना सिविल लाइन में चोरी के अपराध में पूर्व से लिप्त है।

PunjabKesari

●न्यायालय ने भेजा जेल...

पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया है। मामले में संलिप्त अन्य आरोपी इरफान खान फरार है जिसकी तलाश की जा रही है मामले में अब भी विवेचना और कार्यवाही जारी है।

●इनकी रही मुख्य भूमिका...

उक्त कार्रवाई में एसडीओपी बिजावर अजय रिठौरिया, थाना प्रभारी बिजावर उप निरीक्षक कमलजीत सिंह, थाना प्रभारी किशनगढ़ उपनिरीक्षक राजकुमार तिवारी, सहायक उप निरीक्षक के एल बेन, प्रधान आरक्षक राजेंद्र सिंह, जुगल किशोर, आरक्षक हर प्रसाद प्रीतम प्रजापति अमित सिंह अनिल यादव वीरेंद्र सिंह एवं थाना सिविल लाइन से आरक्षक अजय प्रताप सिंह, भूपत सिंह की भूमिका रही।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!