Edited By meena, Updated: 15 Jan, 2026 06:37 PM

मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक बार फिर सनातन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने दावा किया है कि जिन्हें वेदों का ज्ञान नहीं होगा...
छतरपुर/जयपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक बार फिर सनातन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने दावा किया है कि जिन्हें वेदों का ज्ञान नहीं होगा, उनके बच्चे भविष्य में ‘जावेद और नावेद’ बनेंगे। यह बयान उन्होंने जयपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान दिया।
बागेश्वर बाबा ने इस दौरान वेद विद्या के प्रचार-प्रसार को लेकर बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि बागेश्वर धाम में गुरुकुल खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि भोजन एक दिन तक, पानी कुछ घंटों तक साथ देता है, लेकिन विद्या जीवन भर साथ रहती है।
उन्होंने आगे कहा कि आने वाली पीढ़ियों के सांस्कृतिक संरक्षण के लिए वेदों की परंपरा को आगे बढ़ाना जरूरी है। बाबा के मुताबिक, जो समाज वेदों से दूरी बनाएगा, उसकी भावी पीढ़ी अपनी सांस्कृतिक जड़ों से कट जाएगी। इसी सोच के तहत बागेश्वर धाम में गुरुकुल की स्थापना की जा रही है।
बागेश्वर बाबा ने कहा कि उनका एकमात्र लक्ष्य देश को फिर से यज्ञ और वेदों के गौरवशाली युग की ओर ले जाना है। उन्होंने कहा कि समाज को जागृत करने के लिए वेदों की परंपरा को घर-घर पहुंचाना होगा, ताकि युवा पीढ़ी अपनी संस्कृति पर गर्व कर सके। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के इस बयान के बाद राजनीतिक और सामाजिक हलकों में प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं, वहीं उनके समर्थक इसे सांस्कृतिक चेतना से जोड़कर देख रहे हैं।