नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ कर धमकाने मामले में FIR, बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने सद्दाम को पकड़कर किया पुलिस के हवाले

Edited By meena, Updated: 19 Dec, 2025 08:04 PM

an fir has been filed in the case of molestation and intimidation of a minor gir

छतरपुर सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत एक आपराधिक मामला सामने आया है, जिसमें मऊरानीपुर निवासी एक युवक पर छतरपुर नगर की नाबालिग बच्ची को परेशान करने, जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगे हैं...

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : छतरपुर सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत एक आपराधिक मामला सामने आया है, जिसमें मऊरानीपुर निवासी एक युवक पर छतरपुर नगर की नाबालिग बच्ची को परेशान करने, जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगे हैं। पीड़िता के अनुसार आरोपी द्वारा लगातार धमकियां दी जा रही थीं, वहीं उसकी मां को भी गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई। घबराई नाबालिग ने अपनी आपबीती हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को बताई, जिसके बाद सिविल लाइन थाने में विधिवत FIR दर्ज कराई गई। पुलिस ने मामले की संवेदनशीलता और गंभीरता को देखते हुए त्वरित संज्ञान लिया।

PunjabKesari

थाना प्रभारी सिविल लाइन ने स्पष्ट किया कि नाबालिग से जुड़ा मामला होने के कारण इसे अत्यंत गंभीर अपराध की श्रेणी में रखा गया है। पुलिस विभाग ने कानून के तहत सख्त कार्रवाई करने और पीड़िता व उसके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

फिलहाल पुलिस द्वारा जांच तेज़ कर दी गई है, आरोपी की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है और कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी प्रकार की धमकी, उत्पीड़न या अपराध की सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि समय रहते सख्त कदम उठाए जा सकें।

PunjabKesari

विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज जेल जायेगा आरोपी

मामले में थाना प्रभारी सतीश सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ घर में घुसकर धमकाने छेड़छाड़ करने जान के मारने सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है फिलहाल आरोपी पुलिस अभिरक्षा में है जिसे शनिवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जायेगा।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!