Edited By Himansh sharma, Updated: 11 Apr, 2025 10:37 AM

पूर्व डीजीपी के साथ मारपीट का मामला आया सामने
भोपाल। (इजहार खान): भोपाल में सौ साल की उम्र के पूर्व डीजीपी के साथ मारपीट की घटना हुई है। एचएम जोशी पॉश अरेरा कॉलोनी में रहते हैं। केयरटेकर ने पैसों के लिए उनका गला दबोचा और धमकाया। केयरटेकर का नाम रफीक है जो निजी एजेंसी के माध्यम से काम पर रखा गया था। वो डरा धमकाकर पैसे ऐंठना चाहता था।
संयोग से पूर्व डीजीपी के घर खाना बनाने का काम करने वाली गीता उसी समय घर पहुंची और गीता को देखकर रफीक ने कदम पीछे खींचे।एचएम जोशी 1948 बैच के रिटायर्ड आईपीएस ऑफिसर हैं और 80 के दशक में मध्यप्रदेश के डीजीपी रहे। जोशी केयरटेकर को हर महीने 20 हजार रुपये तन्खा भी देते थे। एक्स डीजीपी ने हबीबगंज पुलिस थाने में मामले की शिकायत की है।
पूर्व डीजीपी एच.एम जोशी ने बताया कि 8 अप्रैल को वह ड्राइंग रूम में बैठे थे और अखबार पढ़ रहे थे। तभी केयरटेकर रफीक वहां अचानक आ गया और उनका गला दबा दिया और कहने लगा कि जितना पैसा है सब मुझे दे दो इस दौरान घर में काम करने वाली शेफ गीता वहां पर आ गई, जिसे देखकर रफीक घबरा गया और पैरों में गिरकर माफी मांगने लगा। अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है। आपको बता दें कि एच.एम जोशी करप्शन मामले में बर्खास्त IAS अरविंद जोशी के पिता और टीनू जोशी के ससुर हैं।