Edited By meena, Updated: 04 Apr, 2025 04:46 PM

बागेश्वर धाम में देश के पहले हिंदू गांव की नींव स्थापना के बाद कांग्रेस नेता अब्बास हाफिस ने मुस्लिम गांव की मांग उठाई है...
भोपाल : बागेश्वर धाम में देश के पहले हिंदू गांव की नींव स्थापना के बाद कांग्रेस नेता अब्बास हाफिस ने मुस्लिम गांव की मांग उठाई है। इस मांग पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि हिंदू गांव परंपरागत हैं, कांग्रेस पगला गई है। हिंदू गांव की परिकल्पना इसलिए है कि सब सुरक्षित रहें, बहन बेटी आजादी के साथ घूम सकें, शिवाजी महाराज, महाराणा प्रताप, गुरु गोविंद, तेगबहादुर, गौतम बुद्ध, गुरुनानक, राम-कृष्ण, महावीर यही हिंदू हैं। इनसे किसी को खतरा नहीं है। पाप मत करना, बेटियों को मत छेड़ना, देश का तिरंगा मत जलाना, सेना पर पत्थर नहीं फेंकना, फिर इस देश में किसी को डर नहीं है।
वहीं रामेश्वर शर्मा की प्रतिक्रिया के बाद कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हाफिज ने पलटवार करते हुए कहा कि मैं मुख्यमंत्री मोहन यादव से सिर्फ इतनी मांग कर रहा हूं कि हर धर्म की संवैधानिक तोड़ से हर गांव बनाने की अनुमति दी जाए। पंडित बागेश्वर धाम ने जब हिंदू ग्राम की बात कही तो तब विधायक के मुंह से आवाज नहीं आई और अब बयान दे रहे हैं।
बता दें कि बागेश्वर धाम में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने देश का पहला हिंदू ग्राम की नींव रखी। इसके बाद कांग्रेस नेता अब्बास हफीज ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को कहा था देश का संविधान ऐसे धर्म के आधार पर गांव बसाने व बनाने की अनुमति देता है, तो मुझे भी मुस्लिम ग्राम, ईसाई ग्राम व सिख ग्राम बनाने की अनुमति दी जाए।