भाजपा विधायक प्रियंका मीणा ने गुना SP पर लगाए गंभीर आरोप, वीडी शर्मा से लगाई गुहार
Edited By meena, Updated: 23 Jun, 2025 03:52 PM

गुना के चाचौड़ा से बीजेपी विधायक प्रियंका मीणा ने गुना एसपी अंकित सोनी पर प्रड़ातड़ा के आरोप लगाए हैं...
भोपाल (इजहार हसन) : गुना के चाचौड़ा से बीजेपी विधायक प्रियंका मीणा ने गुना एसपी अंकित सोनी पर प्रड़ातड़ा के आरोप लगाए हैं। प्रियंका मीणा सोमबार को प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से मिलने भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंची। जहां उन्होंने वीडी शर्मा से गुहार लगाई और गुना एसपी अंकित सोनी से पर गंभीर आरोप लगाया।
प्रियंका मीणा ने गुना एसपी पर प्रभारी मंत्री और उनके अनुमोदन के बिना विधानसभा में थाना प्रभारियों की पोस्टिंग करने का आरोप लगाते हुए कहा कि एसपी अंकित सोनी उन्हें मानसिक प्रताड़ित कर रहे हैं।
मामले को गंभीरता से लेते हुए वीडी शर्मा ने कहा कि हमारी बहन प्रियंका ने विषय से अवगत कराया है। मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है तो मुख्यमंत्री इस पर जरूर संज्ञान लेंगे। हमारी भारतीय जनता पार्टी एक परिवार की तरह मिलकर काम करती है। वहीं उन्होंने कांग्रेस को नसीहत देते हुए कहा कि कांग्रेस अपना घर देखे।
Related Story

12 साल के बच्चे का हाथ कटा, कार्रवाई नहीं हुई तो SC ने पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह, SP, कलेक्टर को...

भिंड कलेक्टर और विधायक नरेंद्र कुशवाह की तकरार पर जीतू ने ली चुटकी, BJP विधायकों को दे डाली ये...

अर्चना तिवारी तो घर पहुंच गई, लेकिन उसका साथ देने वाले तीनों दोस्तों के भविष्य पर लगा गया भगाने का...

मोहन कैबिनेट में बड़े प्रस्तावों पर लगी मुहर, युवाओं को नौकरियां, बिजली और मेट्रो प्रोजेक्ट को...

होटल में बने कई कपल्स के अश्लील वीडियो, रूम में स्पाई कैमरे लगाती थी स्टूडेंट, ग्वालियर Hotel कांड...

फर्जीवाड़े में फंस गए विधायक आरिफ मसूद! हाईकोर्ट के आदेश पर दर्ज हुई FIR"

गौकशी से नाराज हिंदूवादी संगठनों ने किया चक्काजाम, रामेश्वर शर्मा बोले- गौमांस से दावत करने वालों...

फंस गए कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद! हाईकोर्ट ने दिए FIR के आदेश, जानिए क्या है मामला?

कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत, सिंघार बोले- सत्य को दबाया नहीं जा सकता

भिंड कलेक्टर से BJP विधायक की अभद्रता का मामला, एक्शन लेने की तैयारी में हाईकमान! CM से मिलेगा IAS...