Edited By meena, Updated: 27 Aug, 2025 07:40 PM

भाजपा विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह और भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की तकरार को लेकर प्रदेश की सियासत गरमा गई है...
भोपाल : भाजपा विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह और भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की तकरार को लेकर प्रदेश की सियासत गरमा गई है। कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भाजपा विधायक से अन्य विधायकों को प्रेरणा लेने की सलाह दी है। जीतू पटवारी ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा और प्रदेश में खाद की कमी को लेकर सवाल उठाए। जीतू पटवारी ने कहा कि अगर खाद की पर्याप्त आपूर्ति होती तो किसानों और भाजपा विधायक को धरना प्रदर्शन करने की जरूरत न पड़ती।
जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए कहा प्रदेश के सभी विधायकों को भिंड के अपने साथी विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह से थोड़ी-सी प्रेरणा लेनी चाहिए। आज उन्होंने कलेक्टर बंगले के बाहर धरना/प्रदर्शन किया और किसानों को खाद नहीं मिलने पर अपनी मुखर आपत्ति दर्ज करवाई। हो सकता है उनके ऐसे सार्वजनिक आचरण से कुछ विधायक असहमत हों, लेकिन किसान अधिकार के लिए उनकी इस आवाज को किसी भी कीमत पर अनसुना नहीं किया जा सकता! मुख्यमंत्री को संकट का हल करना ही होगा!
जीतू पटवारी ने प्रदेश के लाखों किसान परेशान हैं, किसी को खाद नहीं मिल रही है लेकिन, मोहन सरकार पूरी सरकारी ऊर्जा विपक्ष के खिलाफ झूठ फैलाने और सत्ता के षड्यंत्र बुनने में लग रही है। उन्होंने सीएम मोहन यादव से सवाल करते हुए कहा कि क्या आपने इसी संकीर्णता की शपथ ली थी?
पटवारी ने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि भिंड के आक्रोश का थोड़ा भी उन तक पहुंचता, तो प्रदेश के किसानों को खाद के लिए तरसना नहीं पड़ता! लेकिन, वे भी भी तो राजनीतिक झूठ की खेती के, उन्नत और प्रगतिशील किसान हैं!
इतना ही नहीं पटवारी ने पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि मप्र और पूरे देश के किसान जानना चाहते हैं कि काले कृषि कानूनों से शुरू हुई किसान विरोध की भाजपाई कहानी कब खत्म होगी? किसानों को कब बुनियादी सुविधाएं मिलेगी? कब उन्हें सरकार का ईमानदार साथ/समर्थन मिलेगा?