Edited By Himansh sharma, Updated: 23 Apr, 2025 12:07 PM

सिंगरौली में एक व्यक्ति का मिला शव
सिंगरौली। (अंबुज तिवारी): मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में अपनी बहन के घर घूमने आए 23 वर्षीय युवक का जंगल में एक पेड़ से लटकता हुआ शव मिला है.बताया जा रहा है कि युवक सीधी जिले का रहने वाला था.सोमवार को जंगल में किसी ग्रामीण ने शव लटकता देख इसकी सूचना पुलिस को दी थी. जियावन पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मृतक का चेहरा और शरीर का निचला हिस्सा पूरी तरह कंकाल का रूप ले चुका था.पुलिस ने कपड़े से शव की पहचान की है.शव की पहचान 23 वर्षीय बाबूलाल सिंह पिता जगजाहिर सिंह के रूप में की गई है.,प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक सीधी जिले के भुईमाड़ थाना के घोरौली का रहने वाला था.कुछ दिनों पहले सिंगरौली जिले के सरई में वह अपनी बहन के घर घूमने आया था.बाजार जाने के लिए बहन के घर से निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा.परिजनों ने युवक की गुमशुदगी भी सरई थाने में दर्ज करवाई थी.
देवसर एसडीओपी राहुल कुमार सैयाम के मुताबिक प्रथम दृष्टया यह हैंगिंग का मामला लग रहा है.एसडीओपी राहुल सैयाम ने बताया कि युवक सरई में अपने किसी रिश्तेदार के यहां आया था.युवक का शव सजहर के पास जंगल में मिला है.परिजनों को सूचना देने के बाद शव को फॉरेंसिक जांच के लिए रीवा भेजा गया है।