Edited By meena, Updated: 12 Apr, 2025 06:42 PM

इंदौर के आजाद नगर थाने के एसीपी का गाड़ी पर लटके होने का वायरल होने के बाद अधिकारी का स्पष्टीकरण सामने आया है...
इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर के आजाद नगर थाने के एसीपी का गाड़ी पर लटकने का वायरल होने के बाद अधिकारी का स्पष्टीकरण सामने आया है, अधिकारी का कहना है कि रास्ता संकरा होने के चलते गाड़ी पर खड़े होकर ट्रैफिक संभालना पड़ा था। इसी दौरान किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
दरअसल, इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र के एसीपी हिमांशु कार्तिकेय का पिछले तीन दिनों से एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वे शासकीय वाहन पर लटकर हूटर बजाते हुए जाते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिस पर लोगों ने कई तरह के कमेंट किए और एक अधिकारी द्वारा ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने की बात कही थी।
वीडियो वायरल होने के बाद एसीपी कार्तिकेय का बयान सामने आया है। एसीपी हिमांशु का कहना है कि पिछले दिनों इंदौर में बजरंगदल द्वारा शौर्य महाकुंभ का आयोजन किया गया था। जहां वे यात्रा के आगे चल रहे थे, जहां छावनी इलाके में संकरी गली होने के चलते लोगों को सड़क से हटाने के लिए गाड़ी के ऊपर खड़े होकर निर्देश दे रहे थे। इसी दौरान किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।