Edited By meena, Updated: 17 Apr, 2025 05:30 PM

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में जंगली हाथी के हमले में ग्रामीण की मौत हो गई...
रायगढ़ : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में जंगली हाथी के हमले में ग्रामीण की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के धरमजयगढ़ क्षेत्र में आज हाथी के हमले में ग्रामीण भगतराम राठिया (55) की मौत हो गई। धरमजयगढ़ के वन मंडलाधिकारी अभिषेक जोगावत ने बताया कि आमगांव बीट के धरमपुर जंगल में आज तड़के झुंड से बिछुड़ कर अकेले घूम रहे नर हाथी ने राठिया को कुचल कर मार डाला। उन्होंने बताया कि राठिया बायसी गांव से बरतापाली गांव बारात में गया हुआ था। जब वह आमापाली से राजकोट गांव के जंगल में सुबह पांच बजे अकेले जा रहा था तब एक नर हाथी ने उस पर हमला कर दिया।
अधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिलते ही वन विभाग अमला मौके पर पहुंचा और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। उन्होंने बताया कि वन विभाग ने मृतक के परिजनों को 25 हजार रुपये की तत्काल आर्थिक सहायता दी है। शेष 5.75 लाख रुपए औपचारिकता पूरी होने के बाद दी जाएगी।