पन्ना में खेत पर जा रहे किसान और परिवार पर मधुमक्खियों ने किया हमला, 7 लोग घायल

Edited By Himansh sharma, Updated: 04 Apr, 2025 04:25 PM

bees attacked a farmer in panna

पन्ना में मधुमक्खियों ने किया किसान पर हमला

पन्ना। (टाइगर खान): मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के ग्राम मनकी कटरिया में घर से खेत जा रहे एक किसान और उसके परिवार पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। इस घटना में महिलाओं और बच्चों सहित कुल सात लोग घायल हो गए हैं। किसान और उसकी पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है जिसका इलाज अभी अस्पताल में चल रहा है।  प्राप्त जानकारी के अनुसार किसान प्रेमसिंह यादव उम्र-60 वर्ष अपने परिवार के साथ खेत की तरफ जा रहे थे। तभी घर के पास ही पेड़ पर बेठी बड़ी संख्या में मधुमक्खियों ने उन पर हमला कर दिया। 

मधुमक्खियों के अचानक हुए हमले से परिवार कुछ समझ नहीं पाया। घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं, जिन्हें मधुमक्खियों ने कई जगह काटा है। घटना के बाद परिजनों व स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह किसान और उसके परिवार बालों की जान बचाई और सभी घायलों को तुरंत 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेज दिया गया है, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।

PunjabKesariइस घटना में किसान एवं उसकी पत्नी गुड्डी यादव उम्र-53 वर्ष गंभीर घायल हुई है, जिनका इलाज जारी है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने पहले कभी इस तरह से मधुमक्खियों का हमला नहीं देखा था। लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि मधुमक्खियों के छत्ते को किसी पक्षी के द्वारा छेड़ा गया होगा, जिसके कारण उन्होंने हमला कर दिया। डियूटी डॉक्टर प्रदीप द्विवेदी ने बताया कि घायलों की स्थिति अब खतरे से बाहर है, और उन्हें आवश्यक चिकित्सा सहायता प्रदान की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!