Edited By Himansh sharma, Updated: 22 Mar, 2025 10:17 AM

सिंगरौली जिले में एक थाना प्रभारी की सूझबूझ ने एक ऐसे युवक की जान बचा ली
सिंगरौली। (अंबुज तिवारी): मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में एक थाना प्रभारी की सूझबूझ ने एक ऐसे युवक की जान बचा ली, जिसे लोगों ने मृत समझ लिया था। दरअसल माड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम असनी में 47 वर्षीय शिवप्रसाद साकेत को पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी थी जिसके कारण युवक बुरी तरह घायल होकर बेहोश हो गया था.घटना की सूचना पर मौके पर माड़ा थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा जब मौके पर पहुंचे तो इस दौरान वहां मौजूद लोग युवक की हालत देखकर उसे मृत बता रहे थे।
कुछ लोग घायल को ले जाने का भी विरोध कर रहे थे। उनका कहना था कि घायल युवक के परिजनों के आने के बाद उसे ले जाने देंगे.लेकिन माड़ा थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा ने घटना स्थल पर मौजूद लोगों की बातों को अनसुना कर दिया और एंबुलेंस आने का इंतजार न करते हुए अपने वाहन से घायल युवक को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुटार लेकर पहुंच गए.जहां डॉक्टर ने बताया कि युवक अभी जिंदा है.वह घायल होकर बेहोश हो गया था, लेकिन सांस चल रही थी.
अस्पताल पहुंचने में देरी होती तो जा सकती थी युवक की जान
हालांकि अब युवक का इलाज हो रहा है और वह खतरे से बाहर है.वहीं जिले भर में माड़ा थाना प्रभारी के इस सूझबूझ की चर्चा की जा रही है.क्योंकि यदि वहां एंबुलेंस आने का इंतजार किया जाता तो शायद घायल युवक समय रहते अस्पताल नहीं पहुंच पाता.और उसकी मृत्यु हो सकती थी।