Edited By Himansh sharma, Updated: 06 Mar, 2025 04:25 PM

रायसेन में सड़क हादसा, 4 लोग घायल
\रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के थाना कोतवाली के अंतर्गत बाईपास पर भोपाल से कुरवाई जा रहे कार में सवार चार लोग सड़क हादसे में घायल हो गए हैं। सड़क दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार तीन बार पलटी खाते हुए गेंद की तरह लुढ़कती नजर आई। कार में सवार एक बच्चा सहित उसकी मां रानी और कार चालक अंकित पाटिल और रोहित राणसुरमा बुरी तरह से घायल हो गए हैं। उपचार के लिए उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भोपाल रेफर कर दिया गया है।
थाना कोतवाली रायसेन के तहत पुलिस चौकी सैंडोरा के अंतर्गत कार में सवार होकर कार चालक अंकित पाटिल ,रोहित, उनकी पत्नी रानी बेटे के साथ कुरवाई जाने के लिए भोपाल से निकले थे। लेकिन उनकी कार जैसे ही सेंडोरा पुलिस चौकी से आगे गुजरी। तेज रफ्तार कार नरापुरा जोड़ श्रीकृष्ण गौशाला के सामने अनियंत्रित होकर पलट गई। सड़क एक्सीडेंट इतना भीषण था कि कार बुरी तरह से डैमेज हो गई है।