Edited By Himansh sharma, Updated: 17 Jul, 2025 12:06 PM

भोजपुर में ही एक सीआरपीएफ के जवान मुकेश सिलावट के सूने मकान को चोरों ने निशाना बनाया है।
रायसेन। (शिवलाल यादव): मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के थाना ओबेदुल्लागंज पुलिस चौकी भोजपुर के तहत बीती रात भोजपुर में ही एक सीआरपीएफ के जवान मुकेश सिलावट के सूने मकान को चोरों ने निशाना बनाया है। चोर गिरोह द्वारा मेनगेट का ताला तोड़कर खिड़की के ग्रिल को तोड़कर घुस गया। कमरे में रखी गोदरेज के लॉकअप के रॉड से ताले चटका कर उसमें रखा करीब 10 तौला सोना सहित चांदी के जेवरात चोरों ने गायब कर दिए।
ओबेदुल्लागंज एसडीओपी शीला सुराणा ने बताया कि भोजपुर में सीआरपीएफ के जवान मुकेश सिलावट का सूना मकान है। 10 तोला सोना के जेवर सहित चाँदी और नगदी भी चोर ले गए हैं। जवान मुकेश सिलावट अपने परिवार सहित बाबा महाकाल के दर्शन पूजन करने के लिए उज्जैन गए थे। सीआरपीएफ जवान मुकेश सिलावट के परिवार के वापस घर लौटने पर चोरी होने के बारे में पता चला।
यह ओबैदुल्लागंज के भोजपुर चौकी के भोज बेली क्षेत्र की घटना है। एसडीओपी शीला सुराणा और टीआई भारत प्रताप सिंह पुलिस फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए थे। घर के बाहर और अंदर लगे सीसीटीवी में चोरी की वारदात कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने अज्ञात चोर गिरोह के खिलाफ फरियादी मुकेश सिलावट की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है, उनकी तलाश शुरू कर दी है।