सराफा व्यापारी की चलती कार में अचानक लगी आग, लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात जलकर राख
Edited By meena, Updated: 08 Jul, 2025 01:05 PM

मंडला जिले में एक सराफा व्यापारी की कार में अचानक आग लग गई। हादसे में व्यापारी के लाखों रुपए के..
मंडला (अरविंद सोनी) : मंडला जिले में एक सराफा व्यापारी की कार में अचानक आग लग गई। हादसे में व्यापारी के लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात जलकर राख हो गए। मामला जिला मुख्यालय के महाराजपुर थाना चौकी हृदयनगर का है। जहां सोना चांदी के व्यापारी की कार में अचानक आग लग गई। घटना सोमवार दोपहर की बताई जा रही है। हादसे में कार सवार दोनों व्यक्ति सुरक्षित हैं। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, घटना सोमवार दोपहर की बताई जा रही है। सोने चांदी के व्यापारी अरुण सोनी अपने एक दोस्त के साथ हुंडई कार से मंडला से मुनु गांव के साप्ताहिक बाजार जा रहे थे। चौगान गांव के पास झीना घाट में उनकी कार में अचानक आग लग गई। धुआं देखते ही दोनों ने कार रोक दी और बाहर निकल गए।

उन्होंने कार में रखी सोने-चांदी की पेटी को निकालने की कोशिश की। लेकिन आग तेजी से फैल गई। जिसके कारण लाखों रुपए के जेवरात जलकर राख हो गए और कार पूरी तरह जलकर राख हो गई। हृदयनगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Related Story

खेत में मर्दों को देख महिलाएं अचानक उतारने लगीं सारे कपड़े, कारण जानकर रह जाएंगे हैरान!

कलेक्टर को देखते ही अचानक फूट-फूटकर रोने लगी महिला मजदूर… जानिए आखिर क्या था उसका दर्द?

दमोह स्कूल में अचानक हड़कंप… बच्चे अचानक बीमार, वजह सुनकर हो जाएंगे दंग!

अनाज मंडी में किसान की मेहनत की कमाई पर डाका,कार का शीशा तोड़कर चोरों ने लाखों पर किया हाथ साफ

चलते ट्रैक्टर से टकराया बिजली का तार, ट्राली में भड़की भयंकर आग, फिर चालक ने दिखाई होशयारी

बेटे ने कार से उड़ाया, घायल के जख्म पर मरहम लगाने अस्पताल पहुंची BJP विधायक

MP में मंत्री के काफिले पर अचानक हमला… मिनटों में क्या हुआ, जानकर चौंक जाएंगे

MP के मंत्री की अचानक बिगड़ी तबीयत, विधानसभा सत्र के दौरान आया चक्कर

डबरा मंडी में पल्लेदारों की अचानक हड़ताल से हंगामा, किसानों ने भितरवार रोड किया जाम

राक्षस बन गया शराबी पति, पत्नी को आग लगाकर मरने के लिए छोड़ा, रात 2 बजे गांव में मचा कोहराम